विनोद धीमान
हरिद्वार। लक्सर-रायसी मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, खड़ंजा कुतुबपुर निवासी 55 वर्षीय सहराना पत्नी याकूब अपने बेटे शोएब के साथ मोटरसाइकिल से लक्सर से घर लौट रही थीं। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सहराना सड़क पर गिर गईं और गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि शोएब को भी चोटें आईं।
हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल से गुजर रहे फायर यूनिट लक्सर के सिपाही प्रदीप रावत ने आला अधिकारियों को सूचना दी और मां-बेटे को लक्सर सीएससी सेंटर पहुंचाया। वहां उपचार के दौरान सहराना ने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही लक्सर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी की। हालांकि, परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।
अपर उपनिरीक्षक रंजीत नौटियाल ने बताया कि पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और फरार आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।