विनोद धीमान
हरिद्वार। होली खेलने के बाद बोलोरो पिकअप में बैठकर गंगा में नहाने के लिए जा रहे ग्रामीणों का वाहन पलट गया जिसमें बैठे 11 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। मामला थाना पथरी अन्तर्गत फेरुपुर चौकी के रानीमाजरा गांव का है। हादसे की सूचना से गाँव में मातम छा गया।
बताया जा रहा है कि ग्रामीण के रिस्तेदार होली खेलने के लिए घर पर आए हुए थे होली खेलने के बाद ग्रामीण रिश्तेदार व अपने परिजनों को लेकर गंगा स्नान के लिए जा रहे थे।वाहन पलटने से हादसा हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर घायलों अस्पताल पहुंचाया।
शुक्रवार को रानीमाजरा गांव निवासी मेघराज दिनभर होली खेलने के बाद अपने परिवार के सदस्य सचिन,उसके 11 वर्षीय बेटा देव सचिन की पत्नी वंदना रामनिवास की पत्नी पूजा,मेघराज की पत्नी भूमेश, रविंदर का बेटा सोनू, आशीष,साथ गंगा स्नान के लिए बोलोरो पिकअप वाहन में रवाना हुआ था। बोलोरो पिकअप वाहन तेजी पर था रास्ते में मोड पर वाहन को मोड़ते समय संतुलन बिगड़ने से बोलोरो पिकअप पलट गया, जिसे देख कर वहां अफरा-तफरी मच गई।
ग्रामीणों ने पिकअप को सीधा कर सभी लोगों को बाहर निकाला और हादसे की पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि वाहन चालक नशे में था।
सूचना पर फेरूपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को १०८ की मदद से अस्पताल पहुंचाया। हादसे में सचिन कुमार के 11 वर्षीय पुत्र देव की मौत हो गई।वहीं, सचिन की पत्नी वंदना, रामनिवास की पत्नी पूजा, मेघराज की पत्नी भूमेश, रविंद्र का 13 वर्षीय बेटा आदि और सोनू उर्फ आशीष घायल हो गए। चिकित्सकों ने घायल मेघराज की पत्नी भूमेश और आदि की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। हादसे में 11 वर्षीय देव की मौत से गांव में मातम फैल गया।
पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि ग्राम रानीमाजरा में ग्रामीण होली खेलने के बाद गांव से कुछ दूरी पर बह रही गंगा में नहाने के लिए गए थे, तभी रास्ते में वाहन पलटने से हादसा हुआ है जिसमें 11 वर्षीय बालक की मौत हो गई है और पांच व्यक्ति घायल हुए हैं और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।