हरिद्वार। दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। साथ ही मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय मोहम्मद सनुब पुत्र नजीर मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मुंडियाकी गांव का निवासी था। बुधवार देर शाम सनुब बाइक पर सवार होकर मंगलौर से झबरेड़ा जाने वाले मार्ग से अपनी ससुराल जा रहा था। जैसे ही वह गदरजुड्डा गांव के पास पहुंचा, तो सामने की तरफ से तेज गति से आ रही बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे के बाद दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पर पहुंची और घायलों को 108 के माध्यम से उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भिजवाया।
चिकित्सकों ने 25 वर्षीय सनुब निवासी मुंडियाकी को मृत घोषित कर दिया। जबकि बिजनौर निवासी अनुज गंभीर रूप से घायल बताया गया है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। मंगलौर कोतवाली के एसएसआई रफत अली ने बताया कि हादसे में सनुब की मौत हो गई है। तहरीर आने पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।