हरिद्वार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरिद्वार नगर इकाई का पुनर्गठन समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन ईशा ने किया तथा नगर अध्यक्ष डॉ. संध्या वेद, नगर विद्यार्थी विस्तारक योगिता क्षेत्री एवं तहसील संयोजक आर्यन चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर प्रांत एसएफएस कार्य प्रमुख डॉ. रितेश वशिष्ठ ने चुनाव अधिकारी के रूप में नगर इकाई की घोषणा की। जिसमें नगर अध्यक्ष डॉ. हरदीप पांवरिया एवं नगर मंत्री सूर्यांश पंडित मनोनीत हुए। घोषणा के उपरांत नवनियुक्त नगर अध्यक्ष डॉ. हरदीप पांवरिया एवं नगर मंत्री सूर्यांश पंडित ने संगठन का धन्यवाद ज्ञापित किया। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि विद्यार्थी परिषद की विचारधारा को प्रत्येक छात्र तक पहुंचाने के लिए वह तन, मन, धन से सदैव तत्पर रहेंगे।