हरिद्वार। बीते एक सप्ताह पूर्व ज्वालापुर क्षेत्र में नगर निगम के कर्मचारियों के साथ हुई हाथापाई व गाली गलौज के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था।
बता दें कि बीते शनिवार बाल्मीकि बस्ती पुल जटवाड़ा कोतवाली ज्वालापुर निवासी नगर निगम के पर्यावरण पर्यवेक्षक सुलेख चंद पुत्र बऊआ राम की ओर से ज्वालापुर थाने में अफजल अल्वी व अजमत अल्वी सहित छह लोगों के खिलाफ गाली गलौज व धक्का-मुक्की करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी अफजल अल्वी को गिरफ्तार कर लिया है।