हरिद्वार। करीब दो माह पूर्व नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक 17 जुलाई को गंगनहर कोतवाली में नाबालिग के पिता ने तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ अपनी नाबालिग लड़की को 12 जुलाई को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस नाबालिग की तलाश में जुट गई थी। पुलिस ने अगले ही दिन 18 जुलाई को अपह्ता को बरामद कर परिजनो के सुपुर्द कर दिया था, किन्तु नाबालिग का अपहरण करने का आरोपित पुलिस गिरफ्त में नहीं आया।
पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के काफी प्रयास किए, किन्तु आरोपित पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया। पुलिस ने पनियाला रोड़ मुर्गी फार्म तिराहा के पास से आरोपित बॉबी पुत्र सुभाष निवासी गली न.-3 म.न. 77 पीठ बाजार ज्वालापुर हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।