हरिद्वार। जान से मारने की नीयत से फायर करने के ईनामी फरार आरोपित को मंगलौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस मामले में नाबालिक सहित 02 आरोपियों को पूर्व में हिरासत में ले चुकी है।
जानकारी के मुताबिक आरोपित सलमान उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम तेल्लीवाला कोतवाली गगंनहर, हरिद्वार ने समीर पुत्र सलीम निवासी बिजली घर के पास मंगलौर पर 21 नवम्बर को जान से मारने की नीयत से फायर किया थां जिसमें समीर बाल-बाल बच गया था। इतना ही नहीं आरोपित ने समीर के साथ मारपीट कर गाली गलौज भी की थी।
इस मामले में कार्यवाही करते हए पुलिस ने नाबालिक सहित 02 आरोपियों को पूर्व में संरक्षण, गिरफ्तार कर लिया था। जबकि एक आरोपित फरार चल रहा था। आरोपित के फरार रहने के कारण एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने सलमान पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस आरोपित की तलाश में लगातार जुटी थी। जिसके परिणामस्वरूप ईनामी आरोपित सलमान को आसफनगर झाल तिराहे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के पास से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।