तमंचा व कारतूस बरामद, दो बदमाशों को पहले की गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस
हरिद्वार। विगत सप्ताह कुछ बदमाशों द्वारा आपसी लड़ाई को लेकर दवा कंपनी में घुसे अपने साथियों पर फायर कर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के बाद पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। बदमाशों के आपसी संघर्ष में कई लोग घायल हो गए थे।
उल्लेखनीय है कि 19 सितम्बर को बदमाशों के दो गुटों में आपसी संघर्ष हो गया था। बदमाश फायर करते हुए एकम्स कम्पनी में जा घुसे थे तथा वहां भी उन्होंने गोलीबारी की, जिसमें कम्पनी कर्मचारी भी घायल हो गए थे। सभी घायलों को मेट्रो अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया था।
बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए घटना की अगली सुबह दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मुठभेड़ के दौरान फरार हुए आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही थी। आज पुलिस ने फरार आरोपित सुबोध पाल निवासी मौहल्ला शाकुम्बरी कालोनी कोतवाली देहात सहारनपुर हाल पता ब्रह्मपुरी रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार को तमंचा व कारतूस के साथ कृपाल आश्रम रावली महदूद से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपित के खिलाफ तीन मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।