जमीनों की धोखाधडी करने वाले गिरोह के फरार आरोपित को पुलिस ने धर दबोचा

हरिद्वार। जमीनों की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के फरार चल रहे एक सदस्य को रानीपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली रानीपुर में वर्ष 2023 में सोमदत्त पुत्र दाताराम निवासी मकान नं. 25/4 गली नं. ए 4 टिहरी विस्थापित कालोनी रानीपुर ने पुलिस को तहरीर देकर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था।


विवेचना में कोतवाली रानीपुर पुलिस ने पूर्व में पीड़ित सोमदत्त से जमीन बेचने के नाम पर 29 लाख 5 हजार रुपये हडप लेने व घर में घुसकर मारपीट, गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपित योजना बनाकर सीधे सादे लोगांे को अपने जाल में फंसाकर पैसों की ठगी करते थे, जिसमें एक शातिर आरोपित मौ. इरशाद उर्फ मनहर पुत्र मौ. इरफान निवासी ग्राम सरदाहेडी थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उप्र का नाम प्रकाश में आया। आरोपित काफी समय से लगातार फरार चल रहा था । पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर पिरान कलियर स्थित परी गैस्ट हाउस के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *