हरिद्वार। कोर्ट ने एक छात्र की हत्या के मामले में दो दोस्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 70-70 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र सैनिक कॉलोनी निवासी गोपाल सिंह का बेटा अभिषेक बीएसएम इंटर कॉलेज में कक्षा 11 का छात्र था। 16 सितंबर 2014 को वह अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर गया था लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा था। परिजनों ने दोस्तों पर उसे गायब करने की आशंका जताते हुए तहरीर दी थी। पुलिस ने दोनों पर केस दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी थी।
दो दिन बाद छात्र का शव सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र से बरामद हुआ था। पुलिस ने मामले में हत्या का केस भी दर्ज कर लिया था। पुलिस पूछताछ में पता चला कि दोनों ने मोबाइल के लालच में आकर छात्र की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।
मामले में कोर्ट ने शुभम निवासी ग्राम बहादरपुर सैनी, थाना बहादराबाद और वैभव निवासी गणेशपुर, रुड़की को दोषी करार दिया है। कोर्ट ने दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 70-70 हजार का जुर्माना लगाया है। मृतक छात्र के पिता को प्रतिकर के रूप में 70 हजार रुपये देने के भी आदेश दिए