ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत, दो गंभीर घायल

विनोद धीमान
हरिद्वार।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ओसपुर-इस्माइलपुर मार्ग पर देर रात एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


जानकारी के अनुसार, दरगाहपुर गांव निवासी फैयाज अपने दो बहनोई सलीम नगर पंचायत सुल्तानपुर व मौसीन जानसठपुरी मुजफरनगर के साथ किसी कार्य से लौट रहा था। तीनों युवक मोटरसाइकिल से ओसपुर की ओर से इस्माइलपुर मार्ग की ओर जा रहे थे। रात करीब दो बजे इस्माइलपुर की ओर से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।


स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत लक्सर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने फैयाज को मृत घोषित कर दिया। अन्य दो युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।


हादसे की सूचना मिलते ही सुल्तानपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। सुल्तानपुर चौकी प्रभारी वीरेंद्र नेगी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्रवाई की जा रही है। मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया है, जिसके लिए उच्चाधिकारियों से अनुमति हेतु प्रक्रिया जारी है। फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है और उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा।


घटना की जानकारी मिलते ही दरगाहपुर गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल और घटनास्थल पर एकत्र हो गए। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *