हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित ऋषिकुल पुल के समीप एक बड़ा हादसा हो गया। यहां चलती बाइक में अचानक आग लग गई। आग लगने से बाइक पूरी तरह डालकर राख हो गई।
बताया जा रहा है कि मेरठ निवासी विकास कुमार हरिद्वार से अपनी बाइक से मेरठ की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह ऋषिकुल पुल के पास पहुंचे उनकी बाइक से धुअंा निकालने लगा और देखते ही देखते बाइक आग का गोला बन गई।
राहगिरों ने तत्काल घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुअ।ा बाइक में आग लगने के कारण वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया तथा जाम लग गया।