हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित लाल पुल के पास 30 दिसंबर को मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। युवक का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका दोस्त ही निकला ।कर्ज न चुकाना पड़े इसलिए नशे की ओवरडोज देकर दोस्त ने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया।
जानकारी के मुताबिक 30 दिसंबर को गुमशुदा सहजल उर्फ साहिल भदौरिया का शव लाल पुल ज्वालापुर के पास झाडियां में पडा मिला था। ज्वालापुर पुलिस द्वारा शव को कब्जे पुलिस लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
गुमशुदा का शव मिलने पर उसके परिजनों द्वारा मृतक/गुमशुदा सहजल उर्फ साहिल भदौरिया की हत्या उसके दोस्त द्वारा करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी।
कोतवाली ज्वालापुर की गठित टीम ने अभियुक्त आर्य गिरी को पुराना रानीपुर मोड रेलवे अण्डर पास से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि सहजल उर्फ साहिल भदौरिया उपरोक्त और मैं दोनो काफी पुराने दोस्त है पहले हमने कपडे बिक्री का पार्टनरशीप में काम भी किया था। हम दोनो नशे के आदि हो गये थे और हम दोनो ने कई बार साथ में इन्जेशन से एविल का व स्मैक का नशा किया गया। मैने कपडे व्यापार के डेढ लाख रुपये अपने दोस्त सहजल उर्फ साहिल भदौरिया को देने थे जिस कारण मैने उसे एविल व स्मैक को मिलाकर हेवी डोज तैयार की और पहले थोडी डोज खुल ली और बाकी बची सारी डोज अपने दोस्त सहजल उर्फ साहिल भदौरिया को लगा दी थी।
इसके बाद वह झाडियों में बैहोश होकर गिर गया और मै डर गया जिसके बाद मै वहां से उसकी स्कूटी लेकर अपने घर आ गया था। उसके बाद सहजल उर्फ साहिल भदौरिया की माता व कुछ अन्य लोग उसके बारे में पूछने मेरे घर आये पर मैं घबरा गया था और मैने सच नही बताया और स्कूटी की चाबी उन्हे दे दी थी।
मुकदमा उपरोक्त में गिरफ्तार अभियुक्त आर्य गिरी उपरोक्त की निशादेही पर ज्वालापुर पुलिस द्वारा घटनास्थल से मृतक सहजल उर्फ साहिल भदौरिया व उसके दोस्त अभियुक्त आर्य गिरी उपरोक्त द्वारा नशे में प्रयुक्त की गयी सामग्री 01 खाली इन्जेक्शन सीसी एविल 10ml व 02 खाली सिरिन्ज सूई लगी हुई तथा 02 प्लास्टिक के रेपर बरामद किये गये।
गिरफ्तार अभियुक्त
आर्य गिरी पुत्र विनोद गिरी निवासी दुर्गा घाट शमशान घाट रोड खडखडी कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र-25 वर्ष


