कई वारदातों को दिया था अंजाम, 65 किलो तांबे का तार बरामद
विनोद धीमान
हरिद्वार। जनपद के लक्सर कोतवाली क्षेत्र से किसानों के खेतों से ट्यूवैल की मोटर चोरी करने के दो शातिर आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से मोटर से निकाला गया 65 किला तांबे का तार भी बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली लक्सर क्षेत्र में लगातार मोटर चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही थीं।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ढाढेकी ढाणा गांव निवासी महीपाल सिंह, रोहताश, काल्हर, विश्वास, सनोज, जुगेन्द्र, और लक्सर गांव के रियासत, मुस्तकीम, फतेह सिंह, सोनू नफीस, जय सिंह, देवेंद्र, संदीप, कुशलपाल और गांव माखियाली खुर्द के हलीम, इकराम, फुरकान, आलम आदि किसानों की खेतों में ट्यूबवेल पर बंधी बिजली की मोटरें हो गई थी। जिसके संबंध मे ंकिसानों से पुलिस का तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया। मोटर चोरी करते कुछ सामान मौके पर छोडकर भाग गये थे, जिसको पुलिस ने अधार बनाकर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस ने आरोपितों को चिन्हित कर दबिश दी। पुलिस ने सम्भावित स्थानों में तलाश कर थाना क्षेत्र से दो आरोपितों को 65 किग्रा अवैध ताबे की तार, एक बाइक, चाकू व चोरी की घटना में प्रयुक्त औजारों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पकडे दोनों व्यक्तियों ने पूछताछ में थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव से अलग-अलग तिथियों में किसानो के खेतो से ट्यूवैल से मोटर निकालकर उसमें से ताबें का तार निकालकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पकड़े गए आरोपितों के नाम पते शहजाद व अलीजान निवासीगण ग्राम पदार्था, पथरी हरिद्वार बताए। आरोपितों के खिलाफ पूर्व में भी मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।