मंगलवार को पेश हुए बजट को जहा एक ओर धामी सरकार इसे युवाओं के सपनों का बजट बता रही है वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इसे दिशाहीन,महिला विरोधी व बेरोजगारों से धोखे वाला बजट बताया। कहा कि इसमें महंगाई, बेरोजगारी पर नियंत्रण के कोई उपाय नहीं किए गए।
विपक्षी नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बजट को निराशाजनक व जनता के साथ धोखा बताया है। उन्होंने इसे महिला विरोधी होने के साथ साथ बेरोजगारों को धोखा देने वाला बजट बताया है। हरीश रावत ने कहा कि यह किसान, पिछड़ा व अल्पसंख्यक विरोधी बजट है।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि बिना किसी प्लानिग के लाया गया बजट दिशाहीन है। इससे पहले से 70 हजार करोड़ के कर्ज मेे डूबे उत्तराखंड को ओर कर्ज मे डूबो देगा।उन्होंने कहा कि जो सरकार अपने पिछले बजट का धन ही खर्च नहीं कर पाई, उसका बजट निश्चित ही निराश करेगा। बेरोजगारी भत्ता व रोजगार पर भी बजट मेे कुछ नहीं।