पेट्रोल-डीजल की कमी, पंपों पर लगी लम्बी कतारें

हरिद्वार। पेट्रोल-डीजल आम आदमी के दैनिक जीवन का एक अहम हिस्सा है। जब भी कोई ऐसी खबर आती है कि अब पेट्रोल-डीजल मिलने में ग्राहकों को समस्या होगी, तो पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों की लंबी कतार फौरन तेल भरवाने के लिए दिखाई देने लगती है।


सभी तरह के वाहन स्वामियों को दर-बदर पेट्रोल डीजल के लिए घूमना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि लोग लाइनों में लगकर पेट्रोल डीजल ले रहे हैं। रूड़की शहर में कुछ पेट्रोल पंपों पर तो पेट्रोल-डीजल उपलब्ध ही नहीं है। कुछ पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। रुड़की शहर की बात करें तो शहर व आसपास के तमाम पेट्रोल पंपों पर भारी मात्रा में भीड़ देखी जा रही है।

इस संबंध में एक ग्राहक ने बताया कि वह कई पेट्रोल पंप पर गये, पर उन्हें पेट्रोल नहीं मिला। बड़ी मुश्किल से एक पेट्रोल पंप मिला, जिस पर बहुत भीड़ थी और मैने लाइन में लगकर पेट्रोल भरवाया। इस बारे में पेट्रोल पंप स्वामियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पेट्रोल-डीजल पीछे से आ ही नहीं रहा है। इस वजह से लोगों को समस्या झेलनी पड़ रही है। लेकिन इस सबके बीच स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना रहा। वहीं हरिद्वार में भी पेट्रोल व डीजल की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है। जहां पेट्रोल पंपों पर या तो तेल नहीं हैं, जहां है वहां लोगों की लम्बी कतारें लगी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *