नई टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के घुत्तू में भीषण वाहन दुर्घटना की खबर। घनसाली-घुत्तू मोटर मार्ग पर वीरवार अपराह्न पौने तीन बजे एक वाहन सड़क से खाई में जा गिरा।
प्रारम्भिक सूचना के अनुसार वाहन सवार सौड़ गांव से घुत्तू जा रहा था। पोखार के पास हुई दुर्घटना। वाहन में 8 लोग सवार थे। जिनमें 5 की मौके पर ही दर्दनाक मौत की खबर। 3 घायलों को 108 सेवा से पीएचसी पिलखी भेजा गया है। तहसील प्रशासन, एसडीआरएफ, लोनिवि और पुलिस टीम मौके पर पंहुची। शवों को खाई से बाहर निकाला जा रहा है।


