बैंको में असली नोटों की जगह कागज के नोटों की गड्डी चलाने वाले 6 शातिर ठगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से ऋषिकेश पुलिस ने 1 कागज की गड्डी व 69 हजार कैश बरामद किया है। सभी का चालान काट पुलिस ने जेल भेज दिया है।
बीते बुधवार को चंद्रभागा ऋषिकेश निवासी रोहित राजभर पुत्र सूरज राजभर ने कोतवाली ऋषिकेश मेे तहरीर देते हुए बताया कि 8 जून 2022 को सुबह 10:00 बजे वह 73 हजार रुपए जमा करने देहरादून रोड स्थित पीएनबी की शाखा गया। जहा बैंक के अंदर कुछ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा मुझे अपनी बातों में लेकर मुझ से ₹34000 ठग लिए गए। जिसके बाद मैंने उन्हें बाहर आकर तलाश किया तो कहीं दिखाई नहीं दिए।
पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। बृहस्पतिवार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चैकिंग के दौरान पुलिस ने देहरादून रोड पर बने फ्लाईओवर के पास से ब्रेजा कार (DL5CP8163) में सवार 6 युवकों को रोककर तलाशी ली।
तलाशी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से 500-500 के नोट लगे कागज की 1 गड्डी व युवक से ठगे 34 हजार सहित कुल 69 हजार रूपए बरामद हुए। पूछताछ में युवकों की पहचान 1-पिंटू पुत्र श्री रामनाथ राम निवासी लक्ष्मी नगर अक्षरधाम दिल्ली,2-सत्य प्रकाश पुत्र लालाराम करावल नगर दिल्ली,3-सोनू पुत्र राजाराम निवासी करावल नगर दिल्ली,4-अंसार पुत्र अब्दुल अंसार उर्फ गफ्फार निवासी थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश हाल निवासी- करावल नगर दिल्ली व 5-पंकज कुमार पुत्र छतु साहू निवासी हर्ष विहार टू चेतना पब्लिक विद्यालय थाना साहिबाबाद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के रूप मेे हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया,जहा से सभी को जेल भेज दिया गया।


