युवती से शादी को बदला धर्म,फिर युवती से इस्लाम कबूलवाया;अब विदेश मेे कर ली दूसरी शादी

देहरादून निवासी एक युवती ने एक युवक पर धर्म बदलकर शादी करने,धर्म परिवर्तन कराने और दूसरी शादी करने सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए डालनवाला थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में पीड़िता से पूछताछ की जा रही है। साथ ही, आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

पीड़िता ने शिकायत दर्ज करते बताया कि वर्ष 2004 में देहरादून के एक संस्थान से एमसीए के दौरान उसकी जान पहचान संगरूर, पंजाब निवासी अरशद अली से हुई। जिसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई। जून 2006 में निरंजनपुर मंडी स्थित आर्य समाज मंदिर में हिन्दू धर्म अपनाया। अपना नाम हर्ष चौधरी रख लिया। दोनों ने 2008 में शांतिकुंज हरिद्वार में विवाह किया। इस दौरान वह गर्भवती हुई तो आरोपी ने उसका दो बार गर्भपात भी कराया और उसे साथ रखने के लिए इस्लाम कबूल करवाया बाद मेे आरोपी हैदराबाद नौकरी करने चला गया।

पीड़ित युवती के मुताबिक,अरशद बीते कई साल से अबूधाबी में नौकरी कर रहा है। वर्ष 2020 में पीड़िता को पता लगा कि आरोपी ने अबूधाबी में दूसरी शादी कर ली है। यही नहीं युवती ने जब इस सम्बन्ध में आरोपी के परिवार वालों से बात की तो उन्होंने पीड़िता को पंजाब बुला लिया। आरोप है कि वहां 2021 में अरशद अली के भाई दिलशाद अली ने उसका यौन शोषण किया। जिसके बाद सास-ससुर ने झगड़ा करते हुए उसे घर से निकाल दिया। तब से ही पीड़िता देहरादून में रह रही है।

मामले में डालनवाला थाना प्रभारी नंद किशोर भट्ट ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी व्यक्ति पर उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मला दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *