हरिद्वार। दिन दहाड़े शिवालिक नगर स्थित एक जैवलर्स की दुकान में चार डकैतों ने तमंचे के बल पर डकैती डालने का प्रयास किया। बदमाशों के शोरूम में घुसने पर हल्ला होने के कारण डकैत अपनी योजना में कामयाब नहीं हो सके।
सिडकुल गैस प्लांट चौकी प्रभारी अशोक शीर्षवाल के मुताबिक चार बदमाश अमन ज्वैलर्स की दुकान में डकैतीे के इरादे से आए थे। डकैतों के दुकान में घुसने पर लोगों की जागरूकता के चलते वह अपनी योजना में कामयाब नहीं हो पाए। लोगों ने डकैती डालने आए एक बदमाश को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की। जबकि तीन बदमाश भागने में कामयाब हो गए। लोगों ने पकड़े गए बदमाश की धुनाई करने के बाद उसको पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
बदमाश के पास से एक देसी तमंचा भी बरामद हुआ है। पुलिस फरार बदमाशों की धरपकड़ में जुट गई हैं।


