नूपुर शर्मा के समर्थन में आईं साध्वी प्राची;ओवैसी को क्यों नहीं किया जाता गिरफ्तार

हरिद्वार। विश्व हिंदू परिषद की फायरब्रांड नेता साध्वी प्राची ने भाजपा की प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा को निकालना तो ठीक है। उनको भी पद पर रहकर थोड़ा सा ध्यान रखना चाहिए था, मगर जो टीवी पर बैठकर जेएनयू का एक स्कॉलर बहुत चिल्लाता है, उसके खिलाफ क्यों कुछ नहीं होता?ओवैसी को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जाता है?

साध्वी प्राची ने कहा कि नूपुर ने सच बोल दिया इसलिए उसके खिलाफ कार्रवाई हुई। आजकल सच बोलना सबसे बड़ा गुनाह है। सच परेशान हो सकता है मगर पराजित नहीं हो सकता, उनको पद से हटाया गया है, लेकिन वह हिंदुस्तान की बेटी हैं। साध्वी प्राची ने भारत सरकार से निवेदन किया के नूपुर शर्मा को हटाया गया तो सरकार को असदुद्दीन ओवैसी और देवबंदी मदनी पर भी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

साध्वी ने कहा कि देवबंद में मौलाना महमूद मदनी ने कहा था कि जो हमें पाकिस्तान भेजना चाहते हैं, वे खुद वहां चले जाएं। हमें पाकिस्तान भेजने की बात करने वाले अच्छी तरह समझ लें कि हम कहीं जाने वाले नहीं हैं, क्योंकि यह देश हमारा है और हम यहां के बाशिंदे हैं।

उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में हिंसा का बीज बोने वाले मदनी, ओवैसी और तौकीर रजा जैसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो हिंदुस्तान को तोड़ने की बात करते हैं, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती। लेकिन ओवैसी, तौकीर रजा और मदनी जैसे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *