हरिद्वार। कनखल की एक महिला से धोखाधड़ी कर एक बीघा भूमि क्रय करने की आड़ लेकर धोखे से तीन बीघा अतिरिक्त भूमि दान खाते में खिलवाने के मामले में पीडि़ता अब आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराने की तैयारी में है।
बता दें कि दक्ष मंदिर के समीप एक भू भाग का कनखल निवासी रेणू गोयल ने आशीष शर्मा के साथ सौदा तय किया था। जिसकी रजिस्ट्री 23 मई को करायी गयी। जिसकी एवज में एक करोड़ 11 लाख के चैक दिए गए, जो की अब बाउंस हो चुके हैं। जब रजिस्ट्रार कार्यालय में रजिस्ट्री होनी थी तब जमीन क्रय के कागजात अपूर्व वालिया ऊर्फ अप्पू वालिया निवासी कनखल के नाम बनाए गए। इसी के साथ अपूर्व वालिया ने धोखाधड़ी कर एक बीघा जमीन क्रय के साथ तीन बीघा अतिरिक्त भूमि के दान खाते के कागजात भी तैयार करा लिए। अगले दिन रेणू गोयल को इस धोखाधड़ी का पता चला। समाचार प्रकाशित होने के बाद धोखेबाजों में हडकंप मच गया और कुछ लोगों की मदद से उन्होंने रेणू गोयल पत्नी रामप्रकाश के साथ मामले को रफा-दफा करने के लिए दबाव बनाया।
सूत्र बताते हैं कि मामले को निपटाने के लिए चार लोगों की बैठक हुई, जिसमें कनखल का बिल्डर एक भाजपा नेता, आशीष शर्मा, अपूर्व वालिया, राम प्रकाश शामिल हुए। जहां अपूर्व वालिया ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए मामले को निपटाने की गुहार लगायी। अपूर्व वालिया के माफी मांगने के बाद रेणू गोयल ने भी उसे माफ कर दिया।
बैठक में तय मुद्दांे के अनुसार जब नियत समय पर रेणू गोयल के पति रामप्रकाश ने अपूर्व वालिया को फोन किया तो वह आंखे तरेरने लगा। यानि की माफी मांगने के बाद पुनः धोखेबाजी पर उतर आया। अब रेणू गोयल अपूर्व वालिया, आशीष शर्मा, गवाह उपदेश चौधरी व रजिस्ट्री के कागजात तैयार करने वाले वकील के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराने की तैयारी में है। रेणू गोयल का कहना है कि माफी मांगने पर उन्होंने सभी गलतियों को माफ कर दिया था, किन्तु अब आरोपी पुनः उन्हें धोखा देना चाह रहे हैं। जिसके लिए वे पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग करेंगी।


