नई टिहरी। टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक की नैलचामी पट्टी के पुंन्डोली गांव निवासी प्रवीन गुसाईं (31) पुत्र प्रताप सिंह गुसाईं जम्मू-कश्मीर के शोपियां में देश की रक्षा करते शहीद हो गए हैं। जवान के शहीद होने की सूचना मिलने के बाद परिवार सहित पूरे क्षेत्र में मातम छाया हुआ है। उनके पिता प्रताप सिंह भी सेना में सेबूदार के पद से रिटायर्ड हैं। शहीद का परिवार हाल में देहरादून में निवास करता है। लेकिन शहीद के माता-पिता इन दिनों अपने पैतृक गांव पुंन्डोली आ रखे हैं। शहीद की पत्नी और 6 साल का बेटा भी है। उनका बड़ा भाई देहरादून में हैं।
घटना की खबर मिलने के बाद परिवार समेत पैतृक गांव पुंन्डोली के लिए रवाना हो गए हैं। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि शहीद का पार्थिव शरीर आज शाम तक उनके पैतृक गांव पहुंचने की संभावना है।घटना से पूरा क्षेत्र में शोक की लहर छाई हुई है।