हरिद्वार। ट्रेन की चपेट में आकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। हादसा सहारनपुर-लक्सर रेलमार्ग पर हुआ। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
बता दें कि लक्सर-सहारनपुर रेलमार्ग पर निरोजपुर गांव के फाटक के पास 65 वर्षीय अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। गेटमैन की सूचना पर स्टेशन मास्टर द्वारा जीआरपी पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद लक्सर चौकी प्रभारी यशवीर नेगी मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त का प्रयास किया। मगर मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लक्सर कस्बा चौकी प्रभारी यशवीर सिंह नेगी ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि अज्ञात व्यक्ति रेलवे लाइन किनारे पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचे तो व्यक्ति की मौत हो चुकी है। जिसकी उम्र लगभग 65 वर्ष है और प्रथम दृष्टया लग रहा है व्यक्ति की ट्रेन से गिरने पर मौत हुई है। शव की शिनाख्त का प्रयास किया गया मगर शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया गया है।

बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आकर मौत


