हरिद्वार। तमंचे के बल पर अज्ञात बदमाशो ने एमए की एक छात्रा का अपहरण कर लिया। बाद मेे बदमाश छात्रा को बेहोशी की हालत मे गांव के ही एक निजी डॉक्टर के यहां छोड़कर फरार हो गए। मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र का है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार चार अज्ञात बदमाशो ने एमए की पढ़ाई कर रही एक छात्रा का तमंचे की नोक पर अपहरण कर लिया। जिसके बाद बदमाश छात्रा को बेहोशी की हालत में पास के ही एक चिकित्सक की क्लीनिक के बाहर फेंककर चले गए।
उक्त घटना की सूचना चिकित्सक ने किसी तरह से छात्रा के परिजनों को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनो ने बेहोशी की हालत में छात्रा को सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया। इसके साथ ही पुलिस को सूचना भी दी।
लक्सर कोतवाली में तैनात एसआई एकता ममगई ने सीएससी अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 4 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।