उत्पीड़न से तंग आकर युवा व्यापारी ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

*गुस्साए व्यापारियों ने आरोपियों को पकड़कर किया पुलिस के हवाले।

देहरादून। तीन सगे व्यापारियों भाईयो के उत्पीड़न से तंग आकर एक युवा व्यापारी ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। युवा व्यापारी की मौत से गुस्साए व्यापारियों ने बाजार बंद करा दिया। घटना नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र की है

जानकारी के मुताबिक मृतक युवा व्यापारी शिवम अग्रवाल की पीपल मंडी स्थित बाबू गंज में राशन की दुकान है। बीते मंगलवार शाम को व्यापारी शिवम अग्रवाल मोहकमपुर रेलवे क्रासिंग पर पहुंचा। उसने अपने फोन से एक वीडियो बनाई, जिसमें आरोप लगाया कि उसके पड़ोस के तीन व्यापारी भाई अजय बंसल, ललित बंसल, अतुल बंसल उसकी दुकान कब्जाना चाहते हैं। विडियो मेे अपने साथ हुए उत्पीड़न की पूरी दास्तां सुनाई और अपनी मौत के लिए उक्त तीनो भाईयो को दोषी ठहराते हुए इस वीडियो को उसने अपने परिचितों के बीच वायरल कर दिया। बताया गया है कि वीडियो वायरल करने के बाद उसने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी।

बुधवार वायरल विडियो जैसे ही पीपल मंडी क्षेत्र के व्यापारियों के पास पहुंचा,तभी व्यापारी भड़क उठे। देखते ही देखते व्यापारियों ने पीपल मंडी,झंडा बाजार ,हनुमान चौक व बाबू गंज के बाजार बंद कर दिए और बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचे। कोतवाली में व्यापारियों ने आरोपी व्यापारी भाईयो मेे से दो को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

थाना नेहरू कॉलोनी के इंचार्ज प्रदीप चौहान का कहना है कि अभी पीड़ित की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी मेे रखवा दिया है।

घर का इकलौता चिराग था शिवम

बताया गया है कि शिवम घर का अकेला चिराग था। जिसकी मौत के बाद उसके घर में कोहराम मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *