हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में युवती के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं सिरफिरे आशिक ने युवती को धमकी दी है कि यदि उसने धर्म बदलकर उससे शादी नहीं की तो वो उस पर तेजाब फेंक देगा। इस धमकी से पूरा परिवार डरा हुआ है। पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पीडि़ता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि बुधवार शाम को वह अपने भाईयों के साथ पेंटागन मॉल गई थी। यहां पर रिजवान निवासी रावली महदूद ने जबरदस्ती पकड़ने की कोशिश की, लेकिन जब युवती ने विरोध किया तो आरोपी दूर चला गया। आरोप है कि जब युवती मॉल से वापस अपने घर जा रही थी तो रिजवान ने उसे डैंसो चौक पर रोक लिया और उसे जबरदस्ती अपने साथ चलने के लिए कहने लगा। इसके साथ ही उस पर धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव भी बनाने लगा
युवती का आरोप है कि इस दौरान आरोपी के हाथ में तेजाब की बोतल भी थी और उसने धमकी दी कि यदि उसने उसकी बात नहीं मानी तो वो तेजाब उसके ऊपर फेंक देगा। आरोपी ने लड़की की स्कूटी को भी अपनी बाइक से टक्कर मारकर गिरा दिया था। आरोपी ने धमकी दी है कि शादी नहीं करने पर वो उसके परिवार को भी जान से मार देगा। अपने आप को बचाने के लिए आखिर में जब लड़की ने शोर मचाया तो वहां पर भीड़ इकठ्ठी हो गई। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गया। इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया की इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही इस मामले की जांच की जा रही है। ला

धमकीः धर्म बदलकर शादी कर वरना डाल दूंगा तेजाब


