हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली की गैस प्लांट चौकी क्षेत्र में 17 मई को भारत पेट्रोलियम कंपनी के लगभग 25 लाख कीमत के पाइप चोरी के होने के संबंध में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव दीपक बख्शी ने रानीपुर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि शिवालिक नगर स्थित अटल वाटिका के पास भारत पेट्रोलियम गेल गैस के संयुक्त उपकरण कंपनी के 65 स्टील के पाइप चोरी हो गए हैं।
बुधवार को इस मामले का खुलासा करते हुए हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि चोरी की जानकारी मिलने के बाद टीम बना के मामले की जांच की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चोरी किए 65 स्टील पाइपो से लदे एक बड़े ट्रक सहित एक आरोपी को रेगुलेटर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम रामप्रसाद पुत्र प्रहलाद, निवासी ग्राम मुकद्दरपुर, थाना मझिला, जिला हरदोई (यूपी) बताया गया है। एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकद्ा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

25 लाख के पाइपों की चोरी खुलासा, एक गिरफ्तार, एक फरार


