हरियाणा से आकर हरिद्वार में बैंक में की सेंधमारी, दो गिरफ्तार

हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने दो ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जो हरियाणा से आकर हरिद्वार में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे। इन चोरों ने 2 सप्ताह पहले ज्वालापुर स्थित एक बैंक में सेंधमारी की थी। जहां ये तिजोरी तोड़ने में नाकाम रहे थे। यहां से एक मोबाइल जरूर ले उड़े थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर इनका चालान कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बीती एक मई की रात सहकारी बैंक ज्वालापुर की दीवार तोड़ अज्ञात चोर बैंक में घुसे थे। पुलिस को बैंक मैनेजर विपुल चौधरी ने तहरीर देकर बताया कि इन चोरों ने बैंक में रखा लॉकर तोड़ने का प्रयास किया लेकिन वे उसे तोड़ने में कामयाब नहीं हो पाए। चोरों ने रात भर तसल्ली से बैंक की तमाम कडि़या खंगाली, लेकिन उन्हें वहां कुछ नहीं मिला। आखिर में वे बैंक में रखे एक सैमसंग मोबाइल को चुरा ले गए।
तहरीर के आधार पर पुलिस की एक टीम को चोरों की धरपकड़ के लिए लगाया गया। मोबाइल सर्विलेंस और सीसीटीवी फुटेज के जरिए पहला सुराग मिला। जिसमें पता चला कि चोर हरियाणा नंबर की गाड़ी से वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे। 15 मई को मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि हरियाणा नंबर की जिस गाड़ी की तलाश है वह क्षेत्र में दोबारा देखी गई है।
सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक महिपाल सैनी के नेतृत्व में एक टीम को रेगुलेटर पुल के आसपास लगाया गया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर उन्होंने न केवल पूर्व में ज्वालापुर में दी गई चोरी की वारदातों को कबूला बल्कि हरियाणा में भी की गई वारदातों के बारे में खुलासा किया। उनकी निशानदेही पर चोरी किया गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है। कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज भाई जोशी ने बताया कि पकड़े गए अमित कुमार एवं अनिल कुमार निवासी सफीदों जींद हरियाणा के रहने वाले हैं। वे पूर्व में भी कई चोरी की वारदातों को अलग-अलग शहरों में अंजाम दे चुके हैं। इनकी काफी समय से कई प्रदेशों की पुलिस को तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *