उत्तराखंड की एकमात्र चंपावत विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपना नामांकन आज दर्ज क्रा दिया। नामांकन के दौरान उनके साथ पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी भी मौजूद रहे।
चंपावत सीट के लिए सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पूर्व सीएम धामी ने अपने कुल देवता के मंदिर में जाकर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान धामी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, डा. रमेश पोखरियाल निशंक, अजय भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास, गणेश जोशी, उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम सहित कई बड़े नेता शामिल रहे। नामांकन दाखिल करने के बाद सीएम धामी ने गोलज्यू के दरबार मे पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
नामांकन दर्ज करने के बाद सीएम ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी भी दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि @pushkardhami मैं चंपावत की सम्मानित जनता को यह वचन देता हूं कि क्षेत्र के निरंतर विकास हेतु पूर्ण रूप से समर्पित रहूंगा। इस अवसर पर मेरे साथ चम्पावत से पूर्व विधायक श्री कैलाश गहतोड़ी जी उपस्थित रहे।
वहीं दूसरी ओर सीएम धामी के सामने चुनौती के रूप में विपक्षी दल कांग्रेस ने निर्मला गहतोड़ी को अपना उम्मीदवार नियुक्त किया है। संभवतः वह कल मंगलवार को अपना नामांकन दर्ज करवा सकती है। आपको बताते चले कि निर्मला गहतोड़ी कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व राज्यमंत्री महिला सशक्तिकरण परिषद की उपाध्यक्ष भी रह चुकी है। वहीं आम आदमी पार्टी सहित यूकेडी व अन्य दलों ने अभी अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।

 
    
        

 
     
	