हरिद्वार। देहरादून-हरिद्वार हाईवे के मोतीचूर फ्लाई ओवर पर अचानक एक हाथी के आ जाने से अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान जो वाहन जहां थे वहीं रुक गए। हालांकि थोड़ी ही देर के बाद हाथी जंगल की ओर चला गया।
हरिद्वार-देहरादून हाईवे के चीला मोतीचूर कॉरिडोर फ्लाईओवर बनाया गया था। फ्लाईओवर इसलिए बनाया गया ताकि वन्यजीव इस फ्लाईओवर के नीचे से बिना किसी परेशानी के आसानी से जंगल के एक छोर से दूसरे छोर पर जा सकें। लेकिन एक हाथी जंगल से निकलकर हाईवे पर आ गया। लोगों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी। हालांकि जब तक वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक हाथी जंगल की ओर जा चुका था। हाथी ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।

गजराज के हाईवे पर आने से मचा हड़कंप


