हरिद्वारः शिव मंदिर से चोरों ने दानपात्र और जेवरात पर किया हाथ साफ

हरिद्वार। श्यामपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित शिव मंदिर में गुरुवार देर रात चोरों ने मंदिर में रखे दानपात्र व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। मंदिर में हुई चोरी से जहां क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है।
जानकारी के मुताबिक श्यामपुर थाना क्षेत्र के कांगड़ी गांव में सोमेश्वर महादेव मंदिर में लोग जब शुक्रवार सुबह पूजा-अर्चना को पहुंचे तो उन्हें यहां लगे ताले टूटे नजर आए। घटना की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल शुरू की। मंदिर प्रबंधक के अनुसार देर रात चोर मंदिर के पिछले गेट की जाली काटकर मंदिर में दाखिल हुए। उन्होंने भगवान शिव का नाग, घंटी, घडि़याल, दान पात्र में रखे रुपये सहिततांबे और पीतल के बर्तन सहित कई समान चोरी कर ले गए।
मंदिर प्रबंधक सोमवीर पाल का कहना है कि मंदिर में चोरी का ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इसी मंदिर में 2 बार चोरी हो चुकी है। उस दौरान चोरों ने मंदिर में रखे दान पात्र पर ही हाथ साफ किया था। मगर इस बार तो दान पात्र समेत कीमती सामान भी ले गए। मंदिर में हुई चोरी की घटना के बाद से लोगों में गुस्सा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *