गंगा में कूदी बुजुर्ग महिला को युवाओं ने बचाया

हरिद्वार। गुरुवार शाम को एक बुजुर्ग महिला ने सिंह द्वार घाट से गंगा में छलांग लगा दी। गनीमत यह रही की वहां नहा रहे कुछ युवकों ने जल पुलिस की मदद से डूबती महिला को बाहर निकाल लिया। जिससे उसकी जान बच गई।
दरअसल, कनखल के सिंह द्वार पुल के नीचे बने घाट पर गुरुवार शाम उस समय अफरा तफरी मच गई। जब करीब 60 साल की एक महिला ने गंगनहर में छलांग लगा दी। बुजुर्ग महिला को गंगा में कूदते देख घाट पर नहा रहे कुछ युवक भी उसके पीछे कूद गए। इसी दौरान मौके पर मौजूद जल पुलिस के जवान भी युवकों के साथ गंगा में उतर गए और कड़ी मशक्कत के बाद बुजुर्ग महिला को अचेत अवस्था में पानी से बाहर निकाल लिया। फिलहाल, महिला की पहचान नहीं हो पाई है। उसे अस्पताल में भेजा गया है। पेट में पानी जाने के कारण महिला की स्थिति अभी चिंताजनक बनी हुई है। महिला कौन है और उसने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया इन सबका जवाब महिला के होश में आने के बाद ही पता चल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *