सांसद नवनीत राणा की गिरफ्तारी का विरोध, भाजपयूमो ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

हरिद्वार। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने को लेकर हुआ विवाद अब धर्मनगरी हरिद्वार तक पहुंच गया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने राठी चौक भूपतवाला पर हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए उद्धव ठाकरे का पुतला भी फूंका। कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र में जल्द से जल्द राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।
भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने उद्धव ठाकरे सरकार द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ करने से रोककर सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा को जेल भेजने के विरोध में बुधवार को राठी चौक भूपतवाला में सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा पाठ किया। इसके बाद उद्धव ठाकरे का पुतला दहन किया। मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत पांडेय के नेतृत्व में हुए हनुमान चालीसा पाठ के दौरान भाजयुमो ने महाराष्ट्र सरकार के कृत्य को लोकतंत्र की हत्या करने के समान बताया और महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।
भाजयुमो प्रदेश महामंत्री हरजीत सिंह का कहना है कि महाराष्ट्र में एक सांसद और एक विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाता है। मगर देश में एक कानून होने के बाद भी जब एक समुदाय के लोग सड़क पर आकर नमाज पढ़ते हैं तो उन पर कोई कानून लागू नहीं होता है। मगर कोई हनुमान चालीसा पढ़ता है तो उसपर देशद्रोह का मुकदमा लगा दिया जाता है। भाजयुमो जिला महामंत्री विदित शर्मा का कहना है कि महाराष्ट्र में जिस तरीके से एक सांसद और विधायक को हनुमान चालीसा पढ़ने के प्रयास में जेल भेजने का कार्य वहां की सरकार ने किया है वह लोकतंत्र का गला घोंटने का कार्य है। क्या देश में हनुमान चालीसा पढ़ना अपराध है। क्या कोई व्यक्ति हनुमान चालीसा नहीं पढ़ सकता है। एक महिला उत्पीड़न और एक विधायक के उत्पीड़न का कार्य किया गया है। हम वहां पर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करते हैं और उद्धव ठाकरे की सरकार को बर्खास्त करने की मांग करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *