महिमा गुरु रविदास की का प्रोमो एवं पोस्टर को किया रिलीज

हरिद्वार। महन्त रविदास क्रियेशन के बैनर तले, सत्य आन लाईन प्रोडक्शन व एसएआरएस इंटरटेंनमेंट द्वारा महान संत रविदास पर बनायी गयी फिल्म महिमा गुरु रविदास की जो जून माह में रिलीज हो रही है, उसके प्रोमों व पोस्टर का विमोचन एवं प्रदर्शन आज देवपुरा स्थित नगर निगम टाउन हॉल में माँ सरस्वती वन्दना व द्वीप प्रज्जवलित करके किया गया।
इससे पूर्व महन्त रविदास क्रियेशन के अन्तर्गत बनायी गयी मूवी शिव ताण्डव एवं कोरोना अब नहीं होना को प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी ने किया।
इस अवसर पर महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी ने कहा कि संत रविदास सामाजिक समरसत्ता के प्रतीक थे तथा वे वर्ण, जाति तथा सम्प्रदाय से ऊपर थे। उनकी गंगा के प्रति आबाध श्रद्धा थी।
महिमा गुरु रविदास के प्रोमो को रिलीज करने के पश्चात कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने गुरु रविदास के जीवन वृतान्त एवं उनकी सामाजिक समरसत्ता का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि इनके सामाजिक एवं धार्मिक उपदेश वर्तमान में भी प्रासंगिक एवं सामाजिक चेतना के प्रतीक हैं।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि संत रविदास के ऊपर बनने वाली इस फिल्म को वे राज्य सरकार से निवेदन करके टैक्स फ्री करवाने का प्रयास करेंगे, ताकि अधिकांश लोग इसे देखकर संत रविदास के बताये गये मूल्यों को समाज में पुर्नस्थापित कर सकें।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्र पुरी ने कहा कि इस फिल्म को बनाने का उद्देश्य युवा वर्ग को देश, धर्म, सांस्कृतिक एवं अपने धर्म गुरुओं के प्रति जागृति उत्पन्न करना है।
फिल्म को निर्माता पुरुषोत्तम शर्मा, राजेश मालगुड़ी व पुरुषोत्तम जथूडी द्वारा बनाया गया है तथा फिल्म में संदीप मोहन ने गुरु रविदास का किरदार निभाया है। शुभांगी देवली, निकिता बहुगुणा, मंजू तिवारी, गुंजन तिवारी, मुकेश घनशाला, दीपक व्यास, आनन्द राणा द्वारा इस फिल्म में अभिनय किया गया है।
प्रोमो एवं पोस्टर के रिलीज के अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल, शहरी विकास मंत्री, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास, निरंजन के पीठाधीश्वरस्वामी कैलाशानंद गिरी, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्र पुरी, राम रतन गिरी, ललितानंद गिरी, निर्मल अखाड़े के संत जगजीत सिंह शास्त्री एवं प्राचार्य डॉ. सुनील बत्रा, राम रतन गिरि जी, ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, भोला शर्मा, ओपी गौनियाल, निर्माता निर्देशक देबू रावत, अभिनेता रणबीर चौहान, फिल्म कलाकार कुलदीप देवली, डॉ सुगंधा वर्मा, रिकंल गोयल, रिचा मिनोचा, विवेक मित्तल, सूरज राजपूत, अश्वनी जगता, मोहन चन्द्र पांडे, आर ए शर्मा, वैभव शर्मा, मनोज उनियाल, मयंक गुप्ता, राम कुमार शर्मा, रोहित यादव, सचिन विश्नोई, अनिल शर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *