बैरागी कैंप में लगी भीषण आग, दर्जनों झोपड़ियां जलकर खाक

हरिद्वार। कनखल स्थित बैरागी कैंप क्षेत्र में एक बार फिर लगी आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची तब तक दो दर्जन से अधिक झोपड़ियां जलकर खाक हो गयी। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गयी।
मौके पर पहुंचे कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि कुछ दिन पूर्व भी इसी क्षेत्र में आग लगने की घटना हुई थी, जिसके बाद इस क्षेत्र में फायर फाइटर लगाए गए थे, जिन्होंने तुरंत मौके पर पहुंच कर आग को फैलने से बचाया। फिलहाल आग बुझा ली गई है। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम और क्षेत्र की स्थिति को देखते हुए क्षेत्र में जनजागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा, ताकि आग लगने की घटनाओं पर रोक लग सकें। आग बुझाने में जुटी दमकल की गाड़ियां।झोपड़ियों में आग लगने से लोगों का काफी नुकसान हुआ है। एक हफ्ते में दूसरी बार इस क्षेत्र में आग लगी है। स्थानीयों का कहना है कि झोपड़ियों में अचानक आग लगने से करीब दो दर्जन झोपड़ियां जलकर राख हो गई। हमारा सारा सामान भी उसमें जल गया। आग से हुए नुकसान से पीड़ित लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। इनका कहना है कि कुछ दिन पहले भी झोपड़ियों में आग लगने से कई झोपड़ियां जलकर राख हो गई थी, लेकिन आज तक उन लोगों को भी कोई मुआवजा नहीं मिला। सीएफओ नरेंद्र सिंह ने कहा कि आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग किसी नशेड़ी द्वारा लगाई गई है। एक झोपड़ी में आग लगने के बाद आग फैल गई और कई झोपड़ियों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। इस क्षेत्र में पहले भी आग लगी है। इसको देखते हुए हमारे द्वारा दो फायर विभाग की गाड़ियां यहां तैनात की गई है। कुंभ मेले में बैरागी कैंप के सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष का कहना है कि हमें सूचना मिली थी कि बैरागी कैंप में एक बस्ती में आग लगी है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के साथ हम मौके पर पहुंचे। दमकल की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। तहसील अधिकारियों द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आगे इस तरह की घटना घटित ना हो और इसके लिए हमारी टीमें क्षेत्र में लगातार भ्रमण करती रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *