योगी मंत्रीमण्डल में मंत्री बनने के बाद पहली बार हरिद्वार पहुचे कुंवर बृजेश का स्वागत किया

हरिद्वार। देवबन्द विधान सभा से विजयी होकर योगी मंत्रिमंडल में लोक निर्माण राज्य मंत्री बने कुवंर बृजेश का उनके निवास स्थान हरिद्वार पहुंचने पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। लोक निर्माण मंत्री बनने के बाद पहली बार हरिद्वार पहुंचने पर स्वागत करते हुये प्रान्तीय अध्यक्ष ठाकुर यशपाल सिंह राणा ने कहाकि समाज के लिए यह गर्व की बात है कि युवाओं को नेतृत्व प्रदान करने मे उ.प्र. सरकार ने अच्छी शुरूआत की है। युवाओं की समस्याओं को युवा ही बेहतर ढंग से समझते हुए उसमें सुधार कर सकता है। महासभा की ओर से स्मृति-चिन्ह, शॉल एवं उत्तराखंड की टोपी भेंट करते हुये प्रदेश महामंत्री डॉ. शिवकुमार चौहान ने कहाकि दोनांे राज्य की वर्तमान सरकार पर लोगांे का विश्वास गहरा हुआ है। जन-अंाकाक्षाओं का सम्मान करते हुए सर्वहितार्थ की योजनाओं से सभी को लाभ मिल रहा है। लोगों के विकास से जुडे जो कार्य 70 वर्षो में नहीं हुए उन्हंे मोदी-योगी सरकार जन सम्मान के साथ कर रही है।
इस अवसर पर कुंवर बृजेश ने कहाकि मुख्यमंत्री योगी ने कुशल नंेतृत्व में अपराध-मुक्त एवं संसाधन-युक्त प्रदेश बनकर उत्तर प्रदेश चहुंमुखी विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ रहा है।
स्वागत करने वालों में प्रान्तीय उपाध्यक्ष प्रेम सिंह राणा, कोषाध्यक्ष योगेन्द्र पाल सिंह राठौर, मनवीर सिंह तोमर, सुशील पुंडीर, आशीष चौहान, दुष्यंत सिंह राणा, मोहन सिंह, सतपाल सिंह पुंडीर आदि प्रमुख थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *