हरिद्वार। विगत कई दिनों से एचआरडीए शहर के तमाम अवैध निर्माण कार्यों पर कार्रवाई कर रहा है। अवैध रूप से काटी गई कॉलोनियों व अवैध निर्माण को सील किया जा रहा है। शनिवार सुबह प्राधिकरण की टीम श्यामपुर क्षेत्र में पहुंची। वहां पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पति की एक बड़ी कॉलोनी पर कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया।
बता दें कि हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण में अवैध निर्माणों के मामले लंबित चले आ रहे हैं, लेकिन अब प्राधिकरण ने इन तमाम अवैध निर्माणों और विशेष रूप से काटी गई अवैध कॉलोनियों पर कार्यवाही शुरू कर दी है। प्राधिकरण की टीम इन दिनों सीलिंग की कार्रवाई करने में लगी हुई है।
शनिवार सुबह हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के निर्देश पर सचिव एवं टीम के सदस्यों ने श्यामपुर कांगड़ी के ग्राम गाजीवाला में काटी गई पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पति व कांग्रेसी नेता गुरजीत लहरी की एक कॉलोनी सील कर दी। टीम ने मौके पर लगे कॉलोनी के बोर्ड भी तोड़ दिए। कॉलोनी काटने वाले लहरी को इस संबंध में एक नोटिस जारी किया गया है। सचिव एचआरडीए उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि बिना नक्शा पास कराए कांग्रेसी नेता द्वारा यह पूरी कॉलोनी काट दी गई थी, जिस के संबंध में पहले भी उन्हें नोटिस जारी किया जा चुका है, लेकिन उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया था, जिसके बाद आज टीम ने सीलिंग की कार्रवाई को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की कार्यवाही अवैध निर्माण के खिलाफ जारी रहेगी।

एचआरडीए ने कांग्रेस नेता गुरजीत लहरी की कॉलोनी को किया सील


