घोटालों की हर हाल में होगी जांचः सीएम

देहरादून। उत्तराखंड में कांग्रेस की अदरूनी उठापटक से प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं। पिथौरागढ़ जिले की धारचूला विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हरीश धामी भी कांग्रेस हाईकमान से खासे नाराज हैं। चर्चाएं तो यहां तक हैं कि हरीश धामी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट तक छोड़ सकते हैं। इस पर सीएम धामी ने कहा कि इसके लिए वे हरीश धामी का शुक्रिया अदा करते हैं, लेकिन उन्हें कहां से चुनाव लड़ना है, इसका फैसला बीजेपी हाईकमान करेगा।
दरअसल, गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इंडियन इंस्घ्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम देहरादून के 63वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। तभी उन्होंने हरीश धामी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि बहुत सारे विधायक साथियों ने उन्हें ये ऑफर दिया है। हरीश धामी ने भी जो कहा है उसके लिए वे उनकी सद्भावना का आभार करते हैं। हालांकि उनके चुनाव लड़ने का आखिरी फैसला बीजेपी हाईकमान करेगा।
उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में नियुक्तियों में गड़बड़ी और वित्तीय अनियमितताओं को लेकर जो जांच के आदेश दिए गए हैं, उस पर भी मुख्यमंत्री ने साफ किया है कि घोटालों और अनियमितताओं को लेकर सरकार की नीति स्पष्ट है, जिसकी हर स्तर पर जांच कराई जाएगी। इसके अलावा सीएम धामी ने इंडियन इंस्घ्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम देहरादून का भी आभार प्रकट किया। सीएसआईआर आईआईपी की तारीफ करते हुए सीएम धामी ने कहा कि इस संस्था का उत्तराखंड के विकास में बहुत योगदान रहा है। कोरोना काल में इस संस्था ने सरकार की काफी मदद की थी। इस संस्था की मदद से कई हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन प्लॉट लगाए गए थे। सीएम ने सीएसआईआर आईआईपी से अनुरोध किया है कि वे सीमांत जिलों में 10 ब्लॉक को गोद लें और वहां बुनियादी सुविधा विकसित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *