हरिद्वार। लक्सर कोतवाली क्षेत्र में बीती 29 मार्च को हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में चार बदमाशो ंको गिरफ्तार किया है। जबकि एक बदमाश अभी फरार है। पुलिस ने सभी का चालान कर जेल भेज दिया है।
लूटकांड का खुलासा करते हुए एसपी देहात परमेंद्र डोभाल ने बताया कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के टांडा महतोली में 29 मार्च को कार सवार 5 अज्ञात बदमाशों ने ड्राइवर इसरार को बंधक बनाकर उसकी ट्रैक्टर-ट्रॉली लूट ली थी। इसरार की तहरीर पर पुलिस ने 5 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई थी। इस दौरान पुलिस को आरोपियों के बारे में सूचना मिली कि वे होंडा सिटी कार में सवार होकर सोनानी पुल से गुजर रहे हैं। पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए पांचों को मौके पर ही धर दबोचने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान एक आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया। आरोपियों के पास से पुलिस को 315 बोर का तमंचा और चार जिंदा कारतूस भी मिले हैं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर लूट में शामिल कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थाना क्षेत्र से बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल सभी आरोपी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। सभी आरोपियों पर पहले से ही यूपी और उत्तराखंड के कई थानों में 12 से ज्यादा लूट और हत्या जैसे संगीन धाराओं में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम परितोष उर्फ गुड्डू चरथावल मुजफ्फरनगर, आकाश उर्फ सोनू थाना कल्याणपुर मुजफ्फरनगर, अमृतपाल पुत्र सुखबीर सिंघावली थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर और अजय पुत्र विनोद मुजफ्फरनगर हैं। आकाश उर्फ सोनू निवासी ग्राम कल्याणपुर थाना रतनपुरी जिला मुजफ्फरनगर यूपी है। आकाश ने साल 2017 में लक्सर में ही दो लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान आकाश ने रेलवे के रिटायर कर्मचारी की गोली मारकर हत्या भी कर दी थी। पुलिस ने चारों को कोर्ट में पेश जेल भेज दिया है।

हरिद्वारः पुलिस ने किया लूटकांड का खुलासा, 4 बदमाश गिरफ्तार, एक फरार


