हरिद्वार। नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक, लड़कियों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला हाल ही में प्रकाश में आया था, जिसमें पुलिस ने अमन सिद्दीकी नामक यूट्यूब चैनल चलाने वाले युवक को गिरफ्तार किया। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से अमन बेरोजगार लड़कियों को निशाना बनाता था। आरोपी दूसरे शहर से यहां बुलाकर उनसे ना केवल पैसों की ठगी करता है बल्कि उनका फोन इत्यादि लेकर भी फरार हो जाता था। पुलिस ने अमन के पास से दो फर्जी नामों के आधार कार्ड बरामद किए हैं। अमन के खिलाफ एक उत्तराखंड और एक पंजाब की लड़की ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी के पास से एक बाइक बरामद की गई है। बाइक दिल्ली से चोरी की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर जेल भेज दिया है।


नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाला गिरफ्तार
