सेना के हेलीकॉप्टर की कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र के ग्राम ढकिया नंबर दो में इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। यह हेलीकॉप्टर खेतों के बीच मौजूद रास्ते में उतरा। फिलहाल, सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के चलते हेलीकॉप्टर को खेतों के बीच बने सड़क पर उतारना पड़ा। अचानक उतरे हेलीकॉप्टर को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इस दौरान दूसरा हेलीकॉप्टर गांव के ऊपर मंडराता रहा। कुछ देर रुकने के बाद हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी।

उत्तराखण्ड बिग ब्रेकिंगः खेत में सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी सुरक्षित

