हरिद्वार। आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी मंडल बहादराबाद विधान सभा रानीपुर के कार्यकर्ताओं ने जगजीतपुर क्षेत्र में जन औषधि केंद्र पर पहुंचकर दवाइयां खरीदने वाले व्यक्तियों का विवरण प्राप्त किया तथा जन औषधि केंद्र संचालक सरदार अशोक सिंह एवं दवाई खरीदने पहुंचे दिनेश कुमार एवं विकास कुमार को माला पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा ने कहाकि आम जनमानस को सस्ती दरों पर दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस प्रतिबद्धता को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। यह जन कल्याणकारी योजना है, जिसमें जेनेरिक दवाइयां बाजार मूल्य से कम दरांे पर आम जनता को उपलब्ध हो पा रही हैं। इस योजना के लागू होने से पहले एक ओर जहां महंगी दवाइयां होने के कारण गरीब आदमी जीवन रक्षक दवाइयां नहीं ले पाता था और उसे बीमारी का शिकार होना पड़ता था। अब इन जन औषधि केंद्रों के माध्यम से गरीब व्यक्ति भी महंगी दवाइयां बाजार मूल्य से काफी कम दामों पर खरीद सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के आम जनमानस की आवाज को सुनकर जन औषधि केंद्रों के माध्यम से राहत देने का काम किया है। जन औषधि केंद्र पर दवाई खरीदने आए लोगों ने बताया कि पहले दवाइयां हमें काफी अधिक मूल्य पर मिलती थी जन औषधि केंद्र एवं आयुष्मान कार्ड बनने से गरीब आदमी भी अपना एवं अपने परिवार का इलाज कराने में सक्षम है। इस अवसर पर जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा, पार्षद विपिन शर्मा, सिंह, बसंत सैनी, कमल राजपूत, अमित वालिया, संजय कुमार, मनोज प्रालिया, सनी कुमार, पिंटू चौधरी आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जानिए क्यों भाजपाईयों ने जन औषधि संचालक व ग्राहकों का किया स्वागत

