हरिद्वार। स्वामी रूद्रानंद गिरि महाराज की हत्या के आरोप में राजकोट पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है। पकड़े जाने पर आरोपियों ने हत्या के राज भी खोले हैं। वहीं मामले का निपटाने और दूसरी ओर मोड़ने के लिए कालनेमियों ने गुजरात में डेरा डाल दिया है।
बता दें कि स्वामी रूद्रानंद गिरि शिष्य स्वामी परमेश्वरानंद गिरि महाराज का शव 4 मार्च को राजकोट के समीप जैतपुर में मिला था। जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी थी। इस संबंध पुलिस ने एसआईटी की चार टीमों को गठन मामले के खुलासे के लिए किया था। सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने जैतपुर के समीप ही गांवों में निवास करने वाले छह लोगों को हत्या के आरोप में हिरासत में लिया है। सूत्र बताते हैं कि पुलिस पूछताछ में उन्होंने हत्या के राज खोले हैं। सूत्रों के मुताबिक अभी असली सरगना पुलिस की गिरफ्त से दूर है। जबकि इस मामले का मास्टर माइंड संत को बताया गया है। जिनके इशारे पर इस वारदात को अंजाम दिया गया। संतों का नाम आने के बाद कालनेमि ऐक्टिव मोड में आ गए हैं और उन्होंने किसी भी तरह से मामले को दबाने व दूसरी ओर मोड़ने के लिए राजकोट में डेरा डाला हुआ है। कालनेमि किसी भी कीमत पर असली आरोपियों को बचाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। हालांकि अभी तक आरोपियों के पकड़े जाने की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है। उधर सूत्रों के मुताबिक जिस संत की इस मामले में संलिप्तता की बात आ रही है वह बचने के लिए विदेश भी भाग सकता है।

बिग ब्रेकिंगः स्वामी रूद्रानंद गिरि के हत्यारे पुलिस गिरफ्त में, संत मास्टर मांइड, मामला निपटाने में लगे कालनेमि


