हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में गुरुवार को जहां सड़क हादासे में एक महिला की मौत हो गयी वहीं दूसरी ओर एक युवक ने बेरोजगारी सं तंग आकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला का समाप्त कर लिया।
दो लोगों की मौत हो गई है। पहला मामला सड़क हादसे से जुड़ा है। शंकराचार्य चौक के पास बाइक सवार महिला सड़क हादसे को शिकार हो गई। वहीं, दूसरा मामला सतीकुंड इलाके का है, जहां 25 साल के एक युवक ने आत्महत्या कर ली।
सड़क हादसे में महिला की मौतरू पहला मामला कनखल थाना क्षेत्र के शंकराचार्य चौक इलाके का है।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली निवासी मोनी कश्यप (35) अपने पति के साथ बाइक पर हरिद्वार घूमने आई थी। गुरुवार को पति-पत्नी गंगा स्नान के बाद बाइक से वापस दिल्ली लौटे रहे थे। इसी दौरान शंकराचार्य चौक के पास तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकरा गई। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोग उसे हॉस्पिटल लेकर जाते, इससे पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया। हादसे में मृतका के पति को भी हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं दूसरी ओर सतीकुंड इलाके में युवक विष्णु दत्त शर्मा उम्र 25 वर्ष ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिस समय युवक ने इस कृत्य को अंजाम दिया उस समय घर के सभी लोग बाहर गए हुए थे। परिजन जब घर वापस पहुंचे तो देखा कि विष्णु के कमरे का दरवाजा बंद है। उन्होंने खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया। परिजनों ने अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिस को सूचना दी। इसी बीच परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया। दरवाजा तोड़ने के बाद जैसे ही परिजन कमरे में गए तो उनके होश उड़ गए। विष्णु की लाश पंखे से लटकी हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। बताया जाता है कि युवक बेरोजगारी की समस्या से परेशान था।