आईआईटी रुड़की में वॉटर रियूज ए वाइटल स्टेप टूवार्ड्स वॉटर वैल्यू पब्लिकेशन का हुआ विमोचन

रुड़की। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की ने राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान (एनआईएच) के सहयोग से विश्व जल दिवस मनाया, जिसमें प्रतिनिधियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई। इस कार्यक्रम का आयोजन आईआईटी रुड़की के हाइड्रो एंड रिन्यूएबल एनर्जी विभाग ने हाइब्रिड मोड में किया, जिसमें संस्थान के फैकल्टी और एनआईएच के वैज्ञानिक समेत 40 ऑफलाइन प्रतिभागियों और 60 से अधिक ऑनलाइन प्रतिभागियों की मौजूदगी रही। वैल्यूइंग वाटर थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में एचआरईडी विभाग के कीर्ति गोयल और प्रोफेसर अरुण कुमार द्वारा लिखित वॉटर रियूज ए वाइटल स्टेप टूवार्ड्स वॉटर वैल्यू नामक एचआरईडी पब्लिकेशन का भी विमोचन हुआ। 60 मिनट तक चले इस कार्यक्रम से आईआईटी रुड़की और एनआईएच के निदेशकों के साथ-साथ आईआईटी और एनआईएच के विभिन्न विभागों के कई फैकल्टी, वैज्ञानिक, कर्मचारी और छात्र जुड़े रहे।
कार्यक्रम का एक और मुख्य आकर्षण, पानी के उचित उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए सस्टेनेबल कैचमेंट मैनेजमेंट (एससीएम) पर यूके सेंटर फॉर इकोलॉजी एंड हाइड्रोलॉजी के वॉटर रिसोर्स हेड डॉ. ग्वेन रीस द्वारा दिया गया संबोधन था। सत्र में स्वछ जल संसाधन के संरक्षण के लिए एससीएम के विभिन्न तरीकों पर चर्चा हुई। अपने संबोधन में यूके सेंटर फॉर इकोलॉजी एंड हाइड्रोलॉजी के वॉटर रिसोर्स हेड डॉ. ग्वेन रीस ने कहाकि सस्टेनेबल वॉटर ट्रीटमेंट सार्वजनिक जल आपूर्ति के लिए वॉटर ट्रीटमंट कॉस्ट को कम करने, प्रदूषण को कम करने, पानी की उपयोगिता बढ़ाने और जैव विविधता की रक्षा में कई गुना प्रभाव डालता है। इन सभी परिणामों का प्रकृति के साथ सामंजस्यपूर्ण संतुलन बनाए रखने और नेचुरल कैपिटल अकाउंटिंग में आर्थिक और सामाजिक लाभ हैं।
डॉ. ग्वेन रीस एक सीनियर रिसर्च मैनेजर हैं, जिनके पास कम जल प्रवाह, सूखा, जल संसाधन और जलवायु परिवर्तन प्रभावों में विशेषज्ञता के साथ आप्लाइड हाइड्रोलॉजी में 30 वर्षों से अधिक का अनुभव है। एनआईएच और आईआईटी-रुड़की के साथ उनका कलैबरेशन वर्ष 1995 से शुरू हुआ। ग्वेन अपनी वर्तमान भूमिका में यूकेसीईएच के वॉटर रिसोर्सेज रिसर्च को स्ट्रेटजिक लीडरशिप प्रदान करते हैं, साथ ही करीब 60 प्रोजेक्ट्स के पोर्टफोलियो का निर्देशन करते हैं और कुछ 70 कर्मचारियों के लिए लाइन प्रबंधन की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। उनके अनुसंधान क्षेत्र में हाइड्रोलॉजिकल डेटा कलेक्शन व मैनेजमेंट, हाइड्रोलॉजिकल मॉडलिंग व वॉटर रिसोर्स एसेस्मेंट, ड्राउट मॉनिटरिंग व प्रीडिक्शन, सीजनल फोरकास्टिंग, क्लाइमेट इम्पैक्ट स्टडीज और वॉटर क्वालिटी व फ्रेशवॉटर इकोसिस्टम मॉनिटरिंग, मॉडलिंग व मैनेजमेंट समेत फ्रेशवॉटर साइंस की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है। इस अवसर पर आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. अजीत के चतुर्वेदी ने कहाकि पानी हमारे ग्रह के लिए एक अनिवार्य संसाधन है। स्वच्छ जल तक पहुंच का अभाव भारत के लिए एक विकट चुनौती है। पानी का समुचित प्रबंधन पर्यावरणीय स्थिरता के लिए अत्यावश्यक है। इस ग्रह को आने वाली पीढ़ियों के लिए रहने योग्य बनाने के लिए एकेडमिक और रिसर्च इंस्टीट्यूशन को गहन शोध करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *