हरिद्वार। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय ऋषिकुल के कार्मिकों ने मंगलवार को पुरानी पेंशन बहाली, कर्मचारियों की एसीपी ना लगाना, डीडीओ कोड बहाली, जीपीएफ का समय पर ना मिलने को लेकर मोर्चा खोल दिया है।
इस दौरान कर्मियों की हुई बैठक की अध्यक्षता सुनीता तिवारी प्रदेश अध्यक्ष राजकीय आयुर्वेदिक यूनानी नर्सेस एसो. ने व संचालन फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के खेमा नंद भट्ट ने किया।
स्टाफ नर्सेज एसोसिएशन का आनंदी शर्मा प्रदेश अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य व संघर्ष समिति के अध्यक्ष समीर पांडे ने कहा कि पूरे देश में इस समय पुरानी पेंशन बहाली को आंदोलनरत कर्मचारियों को इस समय एक होने की जरूरत है। प्रदेश के राज्य कर्मचारी संयुंक्त मोर्चा पुरानी पेंशन बहाली के प्रदेश अध्यक्ष अनिल बडोनी महामन्त्री सीताराम पोखरियाल में आशा व्यक्त कि की जल्द ही हरिद्वार में बड़े स्तर पर बैठक कर प्रदेश के नेताओं को हरिद्वार आमंत्रित किया जाएगा।
जिला अध्यक्ष शिवनारायण सिंह, जिला मंत्री राकेश भंवर, उपशाखा अध्यक्ष ऋषिकुल छतरपाल सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन न मिलने तक अगर सड़कों पर उतरने की नौबत आई तो सड़कों पर भी उतरेंगे। ऋषिकुल और गुरुकुल के कर्मचारियों की एसीपी और कर्मियों की पुरानी मांग डीडीओ कोड बहाली के लिए फिर से मोर्चा खोलने की तैयारी है, इसके लिए नोटिस दे दिया गया है।
बैठक में सुनीता तिवारी आनन्दी शर्मा, ममता, मोनिका वर्मा, नीता राणा, मनीषा, शिखा, कैलाशो, शिवनारायण सिंह, राकेश भंवर, छत्रपाल सिंह, चंद्रप्रकाश, नितिन, दिनेश ठाकुर, सुमंत पाल, राकेश कुमार, समीर पांडेय, खेमा नंद भट्ट, ज्योति नेगी, मनोज पोखरियाल, सुरेंद्र सिंह, प्रमोद इत्यादि ने पुरानी पेंशन बहाली होने तक आंदोलनरत रहने की कसम खायी।

पुरानी पेंशन बहाली के लिये कार्मिकों ने मोर्चा खोला


