हरिद्वार,05 फरवरी। शुक्रवार देर रात कनखल क्षेत्र के हनुमानगढ़ी में गुलाब बाग कॉलोनी के पास एक बंद पड़े मकान में पुलिस ने अवैध रूप से रखा शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया गया।
जब इसकी सूचना कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी को मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। सूचना पर आईं पुलिस को इस फ्लैट से करीब 27 पेटी रॉयल स्टेग ब्रांड की शराब मिली। पुलिस की भनक लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गए जिनमे एक युवती की भूमिका भी बताई जा रही है।जबकि पुलिस ने फ्लैट स्वामी को पूछताछ के लिए बुलाया।
बताया जा रहा है कि यह शराब चुनाव में वोटरों को रिझाने के लिए लाई गई थी। जिस फ्लैट से शराब की पेटियां मिली है उसके स्वामी का नाम दिनेश कालरा है जो किसी बड़ी राजनीतिक पार्टी से जुड़ा बताया जा रहा है।
कनखल थाना प्रभारी मुकेश चौहान का कहना है कि फ्लैट से 27 पेटी शराब बरामद की गई है। फ्लैट स्वामी सहित कुल 5 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शराब की पेटियो को कब्जे मे ले लिया है वहीं पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है। वहीं दूसरी ओर मामले को लेकर शहर भर में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चल पड़ा है।