वसीम रिजवी से सावधान रहे हिन्दू: मौलाना कल्बे जव्वाद

हरिद्वार। शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के संबंध में कहाकि वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ंका कोई धर्म नहीं है। वसीम रिजवी को इस्लाम से पहले ही खारिज किया जा चुका है, अब वह कहीं भी जाएं हमारे से उसका कोई संबंध नहीं है। उन्होंने वसीम रिजवी पर वक्फ बोर्ड की संपत्ति को लूटनें का भी आरोप लगाया।
मंगलौर में पहुंचे शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वादने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा है कि हिन्दू समाज भी उनसे होशियार रहे। वसीम रिजवी का कोई धर्म नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि देश में वक्फ की संपत्तियों की बंदरबांट हो रही है, जिन्हें देखने वाला कोई नहीं है। उन्होंने सुन्नी और शिया धर्मगुरुओं पर हमला बोलते हुए कहा कि वक्फ संपत्तियों को खुर्दबुर्द करने से बचाने में ये उलेमा नाकाम रहे हैं। उन्होंने उलेमाओं को हिदायत करते हुए कहा कि मस्जिदों, मदरसों और खानकाहों में ना बैठकर सड़कों पर उतरकर इन संपत्तियों को बचाने का काम करें, लेकिन सुन्नी और शिया उलेमा पूरी तरह से शांत हैं, जिससे शिया और सुन्नी वक्फ संपत्ति खुर्दबुर्द हो रही हैं। इन तमाम संपत्तियों की जांच होनी चाहिए। मौलाना कल्बे जव्वाद ने यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में वक्फ बोर्ड के कार्यालय में दो बार आग लगाई गई, जिसकी वजह से महत्त्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *