पैसों के लेनदेन में बुजुर्ग पर चाकू से हमला, हालत गंभीर

हरिद्वार। पैसे के लेनदेन को लेकर मामूली विवाद में बुजुर्ग व्यक्ति की गर्दन पर चाकू से वार कर दिया। हमले में बुजुर्ग गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और गम्भीर रूप से घायल बुजुर्ग को उपचार के लिए हायर सेंटर रैफर कर दिया है। बुजुर्ग की हालत चिंताजनक बनी हुई हैं।

सोमवार सुबह जनपद के मंगलौर के मोहल्ले मानक चौक निवासी 65 वर्षीय राजकुमार पुत्र श्यामलाल का मोहल्ले के रहने वाले आरोपी अरुण पुत्र कल्लू से पैसे को लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान आरोपी ने चाकू से राजकुमार के गले पर वार कर दिया, जिससे राजकुमार लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। शोरशराबा सुनकर परिजन के घर के बाहर आए और घायल बुजुर्ग को अस्पताल में उपचार के लिए ले गए। बुजुर्ग की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर हॉस्पिटल रैफर कर दिया।

कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी रफत अली ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया है। दो हजार रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें आरोपी ने बुजुर्ग के गले पर वार किया। घायल बुजुर्ग का अस्पताल में इलाज चल रहा हे। पुलिस आरोपी के खिलाफ़ कार्यवाही करने में जुट गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *